2019 में आई हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्मे हो गई है इतिहास में अमर


2019 हॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा है 2019 में ऐसी कई फिल्में रिलीज़ हुई जिन्होंने कई सरे रिकार्ड्स बनाये है आज हम आपको हॉलीवुड की 2019 में आई कुछ से ही फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपना नाम इतिहास में अमर कर लिया है -





The Lion King
द लायन किंग 19 जुलाई 2019 में रिलीज हुई हॉलीवुड एनीमेटेड म्यूजिकल फिल्म है निर्देशक जॉन फेवरू के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड्स बनाए हैं या फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है।





The Wandering Earth
द वंडरिंग अर्थ फरवरी 2019 में रिलीज हुई साइंस फिक्शन फिल्म है यह फिल्म चाइना की अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है इस फिल्म ने अपने आपको इतिहास ही सबसे अच्छी फिल्मो में शामिल कर लिया है।





Avengers: Endgame
'एवेंजर्स: एंडगेम' 26 april 2019 में रिलीज़ हुई सबसे चर्चित हॉलीवुड फिल्म है इस फिल्म ने जेम्स कैमरून की मशहूर साइंस फिक्शन फिल्म 'अवतार' का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने आप में इतिहास रच दिया है यह फिल्म अब हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है।





John Wick: Chapter 3 – Parabellum
2019 में आई हॉलीवुड की मशहूर एक्शन थ्रिलर फिल्म जॉन विक चैप्टर 3 पेराबेलम इस साल की सबसे अच्छी एक्शन थ्रिलर फिल्म साबित हुई है इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है यह फिल्म जॉन विक सीरीज का तीसरा पार्ट है इस फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों में ही अपने सभी पार्ट्स से ज्यादा कमाई करके रिकॉर्ड बना लिया है।





Joker
जोकर 2019 में आई सीक्योलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म में देखए गए जोकर के किरदार को 2008 में आई फिल्म द डार्क नाईट से लिया गया है इस फिल्म में जोकर के किरदार को काफी पसंद किया गया है लोगो का मानना है की ऐसा जोकर न कभी था न कभी हो सकता है इस फिल्म ने कई सरे रिकार्ड्स तोड़ कर अपने आपको इतिहास ही सबसे अच्छी फिल्मो में शामिल कर लिया है।


No comments

Powered by Blogger.